मोतिहारी, सितम्बर 28 -- पीपराकोठी। सभी सरकारी स्कूलों को मिले टैबलेट का ई शिक्षा कोष पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। प्रखंड के कुल 52 विद्यालय हैं। प्रखंड को 110 टैब आवंटित किए गए हैं। जिसमें 81 का रजिस्ट्रेशन हुआ है। वहीं जिले का आंकड़ा बताता है कि जिले में कुल 3347 विद्यालय हैं। वहीं विभाग द्वारा जिले को 7129 टैब आवंटित किए गए हैं। जिसमें 4550 का ई शिक्षा कोष पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है। विभाग ने शेष का रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराने का आदेश दिया है। इसके लिए प्रधानाध्यापक को ई-शिक्षाकोष वेबसाइट पर स्कूल के लॉगिन से लॉग इन करना होगा। फिर टैबलेट रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाकर टैबलेट को ऐड करना होगा। उसमें टैब का विवरण भरना होगा। जिसमें टैबलेट का ईएमईआई सीरियल नंबर, मोबाइल नंबर, जिसके नाम से सिम है उस शिक्षक का नाम और शिक्षक का प्रकार, और अन्य आवश्य...