हाथरस, जुलाई 11 -- दोपहर के वक्त बच्चों को दिया जाता है एमडीएम का लाभ बेहतर क्वालिटी व मैन्यू के अनुसार एमडीएम वितरण पर फोकस बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में दोपहर के वक्त एमडीएम वितरित किया जाता है। एक जुलाई से विद्यालयों के पुन खुलने के बाद अब जल्द ही विद्यालयों में एमडीएम की गुणवत्ता को शिक्षा विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारी रैंडम चेकिंग करके परखेंगे। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों पर हर साल करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जाता है,जिससे कि बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। जनपद में संचालित करीब 1235 परिषदीय विद्यालयों में नब्बे हजार हजार से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ते है। इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए करीब पांच हजार शिक्षकों के...