गुमला, जून 7 -- गुमला संवाददाता जिले के स्कूलों में मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को रोकने और छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रहरी क्लब के माध्यम से एक सशक्त अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत कक्षा नवम से 12वीं तक के 130 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नशा मुक्ति को लेकर व्यापक प्रयास किए जाएंगे। इस उद्देश्य से शनिवार को उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और दो वरीय शिक्षक शामिल हुए। डीईओ कविता खलखो, डीएसई नूर आलम खां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षित शिक्षक प्रहरी क्लब के माध्यम से छात्रों को नशे के सामाजिक,शारीरिक एवं मानसिक नुकसान से अवगत कराएंगे और उन्हें स्वस्...