हाथरस, जून 22 -- प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया इसका विरोध शिक्षक भवन पर बैठक के बाद दिया बीएसए को जाकर ज्ञापन सरकार के स्तर से बेसिक शिक्षा विभाग के कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी चल रही है। इसका शिक्षक संगठन विरोध कर रहे है। जिसके तहत शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक शिक्षक भवन में आयोजित हुई। बैठक के बाद शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध में एक ज्ञापन बीएसए को सौंपा। जनपद हाथरस की वर्तमान स्थिति के अनुसार, 20 या उससे कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को युग्मन हेतु चिन्हित किया जा रहा है, जबकि शासनादेश में किसी न्यूनतम संख्या का स्पष्ट उल्लेख नहीं है। ऐसे में यह निर्णय मनमाना और आधारहीन प्रतीत होता है। यद्यपि वर्तमान में जनपद के किसी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापकों पर मर...