महाराजगंज, अगस्त 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों व मदरसों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए सीएमओ कार्यालय सभागार में कार्यशाला आयोजित हुई। एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी है। कार्यक्रम स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों की दवा खिलाने के लिए आगामी 11 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाने के लिए 14 अगस्त को मापअप राउंड चलेगा। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने कार्यक्रम से जुड़े समस्त संसाधनों पर चर्चा करते हुए उसे उचित तरीके से समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों तक ससमय पहुंचाने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य...