सासाराम, नवम्बर 21 -- सासाराम, नगर संवाददाता। आगामी 27 नवंबर को सभी स्कूलों में बाल विवाह मुक्ति प्रतिज्ञाा दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी जिलों को पत्र जारी किया गया है। डीपीओ सर्वशिक्षा को जारी पत्र में कहा गया है कि गत सात 27 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बाल विववाह मुक्त भारत कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है जिससे बहुत सारी सामाजिक बुराईयों का प्रार्दुभाव होता है। बच्चों के शोषण में बाल विवाह एक महत्वपूर्ण अवयय है। बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता फैलाना, कानून का पालन सुनिश्चित करना, विभिन्न संस्थाओं की जिम्मेदारी तय करना जरूरी है। इसी क्रम में सभी स्कूलों में बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जान...