सहारनपुर, अगस्त 14 -- कस्बे व देहात क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। पर्व के मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण का रूप धारण किया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापकों ने भगवान श्री कृष्ण के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके आदर्श अपनाने का आह्वान किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वह घनश्याम दास मित्तल सरस्वती शिशु मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।पर्व के मौके पर अध्यापकों ने बच्चों से भगवान श्री कृष्ण के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार,नीना राणा, सुधीर मित्तल ,वेद भूषण गुप्ता, गौरव मित्तल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...