बक्सर, जुलाई 5 -- नावानगर, एक संवाददाता। निपुण कार्यक्रम के चार वर्ष पूरा होने पर केसठ प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को निपुण दिवस मनाया गया। शुरुआत प्रखंड संसाधन केंद्र में किया गया। उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम ने किया। इस मौके पर सीआरसीसी मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में नसरुद्दीन अंसारी, प्रखंड एमडीएम प्रभारी अनिल, शिक्षक मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, मुस्तफा आदि मौजूद रहे। उसके बाद कई विद्यालयों में निपुण दिवस पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को निपुण दिवस मनाया जाता है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता एफएलएन कौशल प्राप्त करने की उपलब्धि का उत्सव है। निपुण दिवस पर स्कूलों में विभिन्न ...