सीवान, जून 27 -- रघुनाथपुर। प्रखंड के सभी स्कूलों में अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शिक्षकों ने कहा कि नशीली दवाओं का इस्तेमाल करना हमारे लिए घातक साबित हो सकता है। नशीली दवाओं के इंजेक्शन से एचआईवी के संक्रमण का शिकार होने के साथ लोग एड्स, हेपेटाइटिस और अन्य संक्रामक रोगों से भी इसकी वजह से पीड़ित हो रहे हैं। हर साल 26 जून को नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया जाता है। बच्चों ने सुबह में प्रभातफेरी भी निकाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...