मुंगेर, मई 5 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन से प्राचार्य मुक्त होंगे। एमडीएम की जिम्मेदारी शिक्षक को दी जाएगी। एमडीएम संचालन की जिम्मेवारी 13 मई से 13 जून तक विद्यालय में चलाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले के धरहरा प्रखंड को चयन किया गया है। शिक्षा विभाग ने सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए प्राचार्य अथवा प्रधान शिक्षक के स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को जिम्मेवारी सौंपने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में डीईओ व एमडीएम डीपीओ को पत्र भेजा है। प्राचार्य व प्रधान शिक्षकों का मुख्य कार्य विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन की जिम्मेवारी होगी। मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के ल...