सीवान, फरवरी 3 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। मध्याह्न भोजन योजना की मेन्यू में बदलाव कर दिया गया है। बच्चों को सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को चावल और लाल चने का छोला दिया जाएगा। सिर्फ एक दिन शनिवार को खिचड़ी मिलेगी। वहीं, सोमवार और गुरुवार को उन्हें चावल के साथ हरी सब्जी युक्त मिश्रित दाल का तड़का परोसा जाएगा। शिक्षा विभाग ने जो नया मेन्यू बनाया है, 15 फरवरी से लागू होगा। मेन्यू में बदलाव की सूचना मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने डीईओ/मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ को पत्र जारी कर दे दी है। फिलहाल पुराने मेन्यू के अनुसार बच्चों को सप्ताह में दो दिन शनिवार और बुधवार को खिचड़ी दी जाती है। जबकि नए मेन्यू में बुधवार और शुक्रवार को दिए जानेवाले लाल चने के छोले में थोड़ी मात्रा में आलू भी मिले होंगे। पौने चार लाख बच्चों को मिल...