सुल्तानपुर, जुलाई 17 -- सुलतानपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत रानीलक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत बालिकाएं अब मार्शल आर्ट व ब्लैक बेल्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगी। बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने के लिए जिले के 21 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को इस कार्य के लिए चयनित किया गया है। इनमें पढ़ने वाली छात्राओं को तीन माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षक (मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी) की भर्ती की जाएगी। डीआईओएस के आफिस में आवेदन प्रारूप पत्र 18 जुलाई तक प्राप्त किया जा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...