कटिहार, अक्टूबर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अब स्कूल की बेटियां सिर्फ पढ़ाई में नहीं, बल्कि वित्तीय साक्षरता, स्वास्थ्य, पोषण और करियर जैसे क्षेत्रों में भी सशक्त बनेंगी। राज्य शिक्षा परियोजना के तहत सूबे के 9218 स्कूलों में बेटियों को बराबरी का हिस्सेदार बनाने की पहल शुरू हुई है। इसका उद्देश्य समाज में जड़ जमा चुकी लैंगिक असमानता की सोच को बदलना और बेटियों को हर स्तर पर आत्मनिर्भर बनाना है। कटिहार जिले के 400 हाईस्कूल और प्लस टू स्कूल इस योजना के तहत शामिल किए गए हैं। प्रत्येक स्कूल से दो शिक्षकों को नोडल बनाया गया है, जो इन गतिविधियों की निगरानी करेंगे। कार्यक्रमों के प्रभाव को मापने के लिए एक ट्रैकर प्रणाली तैयार की गई है, जिसके जरिए बिहार शिक्षा परियोजना हर स्कूल से रिपोर्ट प्राप्त करेगी। बोले डीईओ डीईओ राहुल चन्द्र चौधरी ने बत...