बेगुसराय, मई 11 -- बेगूसराय। स्कूलों में बेंच-डेस्क व थाली आपूर्ति में घोटाले की जांच की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री संजय सरावगी को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने बताया कि इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। लगातार शिकायत के बाद भी जिला के आला अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। नगर मंत्री अजीत कुमार व दिव्यम ने कहा कि तेघ्ज्ञड़ा, बलिया व बखरी में डिग्री कॉलेज के निर्माण व पढ़ाई चालू करने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...