भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले में बाढ़ के कारण कई स्कूलों में पानी प्रवेश कर गया था, उन्हें बंद कर दूसरे स्कूलों से टैग कर दिया गया था। अब गंगा का जलस्तर कम होने के कारण स्कूलों से बाढ़ का पानी निकलना शुरू हो गया है। इस स्थिति पर जिला शिक्षा विभाग नजर बनाकर रखे हुए है, ताकि दोबारा से स्कूल की सफाई कराने के बाद वहां पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके। इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है, ताकि वहां से जिले को रिपोर्ट मिल सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाकर रखने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...