शामली, मई 16 -- गुरुवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने प्राथमिक विद्यालय नंबर एक मुंडेट कलां व प्राथमिक विद्यालय नंबर दो मुंडेट कलां का निरीक्षण किया। डीएम ने स्कूल में बच्चों के लिए बने शौचालय की साफ सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित हेड मास्टर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। गुरूवार को डीएम ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय न-1 मुंडेट कलां का निरीक्षण करते हुए कक्षा-3 में जाकर बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर देखीं गई। छात्रा कनक से 13 का पहाड़ा सुना गया।डीएम ने ब्लैक बोर्ड कनक से जोड़ का व प्रीति से घटा के सवाल हल करायें जिसको दोनों छात्रा ने हल कर कर दिखाया। निरीक्षण में जिलाधिकारी को कुछ बच्चे ड्रेस में नहीं दिखे जिनको ड्रेस में आने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने स्कूल प्रांगण में प्रॉपर साफ-सफा...