बेगुसराय, जुलाई 11 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। सरकारी स्कूलों में 6ठी से 12वीं कक्षा के बच्चे बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। सरकारी स्कूलों में 'बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर' विषय पर 6ठी से 12वीं कक्षा के बच्चों के बीच निबंध, परिचर्चा, पेंटिंग-पोस्टर प्रतियोगिता 26 जून से 30 जून के बीच हो चुकी है। स्कूल स्तर पर चयनित बच्चे 16 जुलाई को पंचायत स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। पंचायत स्तर पर चयनित बच्चों के लिए 22 जुलाई को प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता होगी। प्रखंड स्तर पर चयनित बच्चे 25 जुलाई को जिला स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिला स्तर पर चयनित बच्चे 30 जुलाई को प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रमंडल स्तर पर चयनित बच्चों की 11 अगस्त को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी...