हरिद्वार, अगस्त 8 -- पथरी, संवाददाता। अशोका इंटरनेशनल एकेडमी अम्बूवाला में रक्षा बंधन पर के छात्र-छात्राओं ने सुंदर राखियां बनाई। चेयरमैन मनीष चौहान ने बताया कि छात्राओं ने छात्रों को रखी बांधकर भाई बहन के पवित्र रिश्ते का मान बढ़ाया। वहीं छात्रों ने सभी की रक्षा का प्रण लिया। दूसरी ओर जगजीतपुर के अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में भी बच्चो के द्वारा सुंदर रखी बनाने तथा पूजा की थाली को सजाने का कार्यक्रम किया गया। इसमें पांचवी कक्षा की छात्रा नमामि ठाकुर के साथ छात्र-छात्राओं ने भी सुंदर राखियां बनाकर छात्रों को बांधी। इस दौरान छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...