बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्यों ने लगाया आरोप बंद आंगनबाड़ी केन्द्रों व अनाज वितरण नहीं होने पर भी हुई चर्चा फोटो : हिलसा03-हिलसा अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को अनुश्रवण समिति की बैठक करते एसडीओ अमित कुमार पटेल व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व में की गयी शिकायतों की समीक्षा की गयी। सदस्यों ने आरोप लगाया कि ठंड के मौसम में स्कूलों में बच्चों को अंडा नहीं दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद रहने और समय पर अनाज नहीं वितरण करने पर भी चर्चा हुई। शिक्षा, पोषण और जनवितरण प्रणाली से जुड़ी समस्याओं को उठाया गया। अध्यक्षता एसडीओ अमित कुमार पटेल ने की। सदस्यों ने कहा कि स्कूल में अंडा के स्थान पर मूंगफली और काबुली चना दिया जा रहा...