हाथरस, जून 22 -- विश्व योग दिवस पर आयोजित कराई गई विभिन्न गतविधियां विश्व योग दिवस के मौके पर शनिवार को विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने योग किया। योग के जरिए निरोग रहने के टिप्स दिए गए। एबीजी.इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में डॉ.राजेश गौतम ने बताया कि दुनिया भर में योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है, योग सिर्फ कई तरह के आसन का नाम नहीं है इसका अर्थ होता है जुड़ना मन को वश में करना और वृत्तियों से मुक्त होना ही योग है। डॉ.एल.एन.शर्मा सभी छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि योग का मतलब है जोड़ना, खुद में ऊर्जा को समाहित करना हम शरीर, मन और आत्मा को मजबूत और खूबसूरत योग के द्वारा ही बना सकते है। विनायक इंटरनेशनल स्कूल में के के चौधरी, चेयरमैन एवं हरेंद्र सिंह डायरेक्टर ने योग के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक लाभों को ब...