चंदौली, अप्रैल 25 -- चंदौली। हीट वेव और लू के दृष्टिगत सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इससे अब स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों में बच्चों को भोजन दिए जाने के लिए समय भी निर्धारित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि हीट-वेव और लू के दृष्टिगत जिले में अवस्थित नर्सरी से कक्षा-8 तक के संचालित सभी विद्यालयों का संचालन सुबह साढ़े 7 बजे से मध्यान्ह साढ़े 12 बजे तक कर दिया गया है। इस क्रम में मिड-डे-मील से लाभांवित सभी विद्यालयों में मध्यावकाश सुबह सवा 10 बजे से पौने 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एमडीएम का वितरण मध्यावकाश में बच्चों को किए जाने का प्राविधान है। उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को शा...