मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर अब स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में जाकर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच करेगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को पत्र लिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्य स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर कहा गया है कि बच्चों और किशोरों में अवसाद, तनाव और चिंता देखी जा रही है। इसे दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पहल करने की जरूरत है, इसलिए जिला स्तर पर इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाये। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक टीम बनाकर स्कूलों में भेजा जाये और जांच कर इसकी कार्रवाई की रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जाये।

हिंदी हिन्दुस...