महाराजगंज, मई 15 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिला पोषण समिति और बेसिक शिक्षा के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम अनुनय झा ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति का सत्यापन कराने का निर्देश बीएसएस को दिया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार का सत्यापन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कराए जाने का निर्देश दिया। पोषण समिति की समीक्षा में डीएम ने पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प, नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, सैम/मैम बच्चों के पोषण की स्थिति, टीएचआर और नवाचार सहित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होंने उच्च पोषण युक्त पूरक भोजन दिए जाने के परिणामस्वरूप आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति और उनके सुधार के विषय में जानकारी ली। डीपीओ ने बताया कि सभी ब्लॉकों में उच्च पोषण युक्त पूरक भोजन का वितरण कराया जा र...