सीतामढ़ी, मई 1 -- सीतामढ़ी। । जिले के प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा दो से आठवीं के बच्चों का पुनरावृति (रिवीजन) मूल्यांकन परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। अंतिम दिन बुधवार को एकल पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित हुई। मॉरनिंग शिफ्ट में सुबह सात बजे से परीक्षा शुरु हुई। इसमें कक्षा दो से आठ के बच्चों ने भाग लिया। एससीईआरटी के गाइडलाइन में आयोजित रिवीजन मूल्यांकन परीक्षा में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मालूम हो कि विभागीय आदेश के आलोक में बच्चों को नये शैक्षणिक सत्र की किताब मिलने तक यानि अप्रैल तक स्कूलों में पिछली कक्षा के किताबों से बच्चों का रिवीजन क्लास कराया गया, ताकि शिक्षण कौशल में कमजोर बच्चों की भरपाई हो सके। स्कूलों में इन सभी बच्चों का रिवीजन मूल्यांकन परीक्षा 28 अप्रैल से संचालित हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...