लातेहार, अप्रैल 30 -- बारियातू,प्रतिनिधि। आदर्श मध्य विद्यालय बारियातू में रुआर 2025 के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख उर्मिला देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यशाला शुभारंभ के पश्चात् प्रमुख उर्मिला ने उपस्थित शिक्षकों से कही की आप सभी अपने अपने स्कूल के आसपास में जिस भी बच्चों का नामांकन अभी तक नहीं हो पाया है। उनका नामांकन कर नियमित पढ़ाई के लिये प्रेरित करें। बीपीओ बीरेंद्र भगत ने रुआर कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के संबंध में बताया कि 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षण कार्य पूर्ण कराना है। इसके लिये बीते 21 अप्रैल से 10 मई तक विभिन्न कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाकर बच्चों का नामांकन व ठहराव सुनिश्चित कराना है। एक भी बच्चा स्कूल से वंचित नही रखना है। कार्यशाल...