सीवान, मई 29 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के तमाम स्कूलों को पर्यावरण के लिए संकल्पित करने के लिए इको और यूथ क्लब के सदस्य के बच्चे जागरूक कर रहे हैं। हालांकि बच्चों में इसके लिए जागरूकता देखने को मिल रही है। प्रखंड के बीआरसी मध्य विद्यालय के हेडमास्टर शिव वचन यादव और संतोष यादव बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिसमें बच्चों को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां से निपटने और स्वच्छ और स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, कचड़ा प्रबंधन, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण और स्वच्छता सहित ज़रूरियात महत्वपूर्ण बातों को बताया गया। बीईओ राजीव पांडेय ने बताया कि बच्चों को प्राकृतिक से जोड़ा जाएगा। इससे वह इको क्लब को बेहतर करेंगे। मौके पर संतोष यादव, मुन्ना कुमार, कलावती देवी, कुमारी साधना, सतें...