मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। एक पेड़ मां के नाम, कार्यक्रम के तहत अब पत्येक स्कूलों को कम से कम 100 पेड़ लगाने का टास्क दिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पिछले 7 जुलाई को वीडियो कान्फ्रेसिंग में सभी जिला परियोजना को निर्देशित किया गया है। स्कूली बच्चे अपने मां के नाम एक पेड़ लगाएंगे। गौरतलब है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम 2.0 नामक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई उस पहल का दूसरा चरण है, जिसके अंतर्गत हर नागरिक को अपनी मां या धरती मां के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस पूरी तरह से सफल बनाने के लिये अब स्कूलों को भी टास्क दिया गया है। यह अभियान पांच जून से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा। -- इस अभियान को मिशन लाइफ के तहत किया जाएगा संच...