नोएडा, जुलाई 15 -- ग्रेटर नोएडा। चारों ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अब हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की पढ़ाई तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा बल्कि उन्हें संस्कार भी सिखाए जाएंगे। इसी उद्देश्य से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्थापित लाइब्रेरी कॉर्नर को सक्रिय किया जाएगा। क्वालिटी ऑफ स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के लिए 29 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 58 प्रेरक पुस्तकों का चयन किया गया है। इनमें देश-विदेश के राजाओं, वीर योद्धाओं, संवेदनशील नागरिकों, माताओं, पशु-पक्षियों और पर्यावरण से जुड़े जीवन मूल्यों पर आधारित कहानियां शामिल हैं, जो उन्हें पढ़ने का मिलेंगी। इन किताबों का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना को मजबूत करना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि छात्रों में ...