नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के सरकारी स्कूलों में फेलोशिप शिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत होगी। शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इसको अनुमति दे दी है। इसकी शुरुआत पांच स्कूलों से होगी। इसके बाद इसे अन्य में लागू किया जाएगा। निदेशालय की ओर से जारी परिपत्र के तहत स्कूलों में कुल 50 कक्षाएं और 29 फेलो इस साझेदारी के तहत कार्यरत होंगे। सभी फेलो दो वर्ष तक पूर्णकालिक शिक्षण करेंगे। साथ ही, छात्रों के शैक्षणिक और नेतृत्व कौशल को विकसित करेंगे। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया कराना है। साथ ही, कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा देना है। यह फेलोशिप एक गैर सरकारी संस्था के साथ समझौते के जरिए लागू होगी।...