रांची, अप्रैल 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शनिवार को उप विकास आयुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में गैर सहायता मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्यों व प्रतिनिधियों की समाहरणालय में बैठक हुई। बैठक में झारखंड गजट के आलोक में प्रत्येक विद्यालय में शुल्क समिति एवं अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) के गठन के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। साथ ही झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2017 के अंतर्गत प्रावधानों की भी जानकारी दी गई। डीडीसी दिनेश यादव ने कहा कि झारखंड एजुकेशनल ट्रिब्युनल एक्ट के तहत विद्यालय और जिला स्तर पर फीस कमेटी और अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) का गठन किया जाना है। उन्होंने सभी स्कूलों को जल्द से जल्द शुल्क समिति और अभिभावक शिक्षक संघ के गठन का निर्देश दिया। उन्होंने बताया...