चित्रकूट, सितम्बर 20 -- चित्रकूट, संवाददाता। जल संरक्षण के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को जलदूत के तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल यादव व अधिशासी अभियंता जलनिगम आशीष भारती ने यह अभियान चलाया है। शुक्रवार को रामनगर ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रामपुर में जल जीवन मिशन की सेक्टर पार्टनर यूनोप्स के जनपदीय सलाहकार विद्यासागर गुप्ता एवं आइएसए समन्वयक अभिषेक मिश्रा ने बच्चों को जलदूत के लिए प्रशिक्षण दिया। सहायक अभियंता गुलाम सिबतैन ने जलदूत अवधारणा व जल जीवन मिशन का उद्देश्य बताया। प्रशिक्षकों ने स्वच्छ पेयजल, दूषित पेयजल के दुष्प्रभाव, जल जनित बीमारियों, जल संरक्षण, घरेलू स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, धूसर जल प्रबंधन, वर्षा जल संचयन आदि विषयों पर जलदूतों को अवगत कराया...