रांची, दिसम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी रांची के ज्यादातर स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है। कहीं पहला चरण संपन्न हो गया है, तो कहीं परीक्षाएं जारी हैं। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि हमारा पहला प्री-बोर्ड 3 नवंबर को समाप्त हुआ। दूसरा 19 दिसंबर से शुरू होगा। इसके बीच हम एक इंटेंसिव क्रैश कोर्स चला रहे हैं। छात्रों को एमसीक्यू और सैंपल पेपर भी दिए जा रहे हैं, ताकि उनके समस्या-समाधान कौशल में निखार आए। कैंब्रियन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि पहला प्री-बोर्ड 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित होगा। दूसरा प्री-बोर्ड 15 दिसंबर से शुरू होगा। डीपीएस ने शनिवार को अपना पहला प्री-बोर्ड पूरा कर लिया है। दूसरा चरण 15 दिसंबर से शुरू होगा। वहीं ब्रिजफोर्ड स्कूल में 17 नवं...