मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ। मिशन एडमिशन के तहत कुछ स्कूलों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में अभिभावकों को इस बार भी हेल्थ कार्ड व कोविड वैक्सीन के प्रमाण पत्र के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन स्वास्थ्य सुरक्षा को आधार बनाते हुए अभिभावकों से कोविड वैक्सीन के प्रमाण, अन्य अनिवार्य टीकाकरण दस्तावेज व फिटनेस प्रमाण पत्र की मांग कर रहे हैं। इससे कई अभिभावक उलझन में हैं, क्योंकि सभी के पास तत्काल प्रमाण उपलब्ध नहीं होते। वहीं इस समय कोविड वैक्सीन को लेकर कहीं कोई मांग नहीं है। ऐसे में अभिभावक परेशानी महसूस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मिशन एडमिशन के दिशा-निर्देशों में बच्चों के हेल्थ कार्ड को स्कूल में जरूर मांगा जाता है लेकिन कई स्कूल अभिभावकों से अतिरिक्त दस्तावेज मांगकर प्रवेश प्रक्रिया को जटिल बना रहे हैं। कई अभिभावकों...