सीवान, दिसम्बर 4 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती व सीवान जिला स्थापना दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में प्रभातफेरी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के मिडिल स्कूल मोरा में स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। स्कूल के हेडमास्टर राजीव कुमार ‌श्रीवास्तव ने प्रभाफेरी के लिए बच्चों को रवाना किया। मिडिल स्कूल जुआफर में स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती एवं सीवान जिला के स्थापना के 53 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। स्कूल के प्रधान शिक्षक प्रदीप कुमार ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जीवन, उनके योगदान और सीवान जिले की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाल...