गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम। जिले के स्कूलों में प्रतिभाशाली छात्रों को आर्थिक सहायता मिलेगी। इसमें 80 मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए होगी। जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इन छात्रों को नौवीं से 12वीं तक हर माह एक हजार रुपये में दिया जाएगा। इस सहायता राशि से छात्र पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख पाए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा कराई जाएगी। इस योजना के तहत गुरुग्राम के 50 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप के लिए लिखित परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह योजना प्रतिभाशाली और जरूरतम...