लोहरदगा, दिसम्बर 4 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले में नव नियुक्त सहायक आचार्यों को पदस्थापना के पूर्व गुरूवार को विभिन्न विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य के लिए प्रतिनियोजित किया गया। इसके पूर्व सभी आचार्य शुक्रवार से चिरी डायट में दो दिन की ट्रेनिंग लेंगे। शिक्षा विभाग ने प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं के लिए चयनित सहायक आचार्यों को गुरूवार को स्कूल आवंटित कर दिया। लोहरदगा बीइइओ कार्यालय सभागार में सहायक आचार्यों को संबोधित करते हुए लोहरदगा और अन्य पांच प्रखंडों के प्रभारी बीइइओ राजीव रंजन ने कहा कि सभी प्रखंड में नवनियुक्त सहायक आचार्य को शैक्षणिक कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। पूरे मनोयोग से शैक्षणिक कार्य करें। जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने में बड़े योगदान की उम्मीद है। शिक्षक नेता शैलेंद्र कुमार सुमन ने ...