अमरोहा, नवम्बर 13 -- अमरोहा। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर कवायद शुरू की है। जिले में डेंगू, मलेरिया के बढ़ते मामलों के बीच छात्र-छात्राओं को पूरी आस्तीन की यूनिफार्म पहनकर स्कूल आने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही विद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने पर भी जोर दिया जा रहा है। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जलभराव रोकने के प्रयास भी किए जाएंगे। बीएसए डा.मोनिका ने इसकी पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...