बगहा, अप्रैल 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । गर्मी के दिनों में स्कूल में बिजली पानी की व्यवस्था को अब दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए प्रधानाध्यापक को 50000 रुपया विभाग द्वारा दिया जा रहा है। इससे वह बल्ब पंखा ट्यूबलाइट चापाकल आदि को दुरुस्त करेंगे। जिला अंतर्गत संचालित सभी प्रारंभिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके तहत प्रारंभिक विद्यालयों में बल्ब, ट्यूब लाइट, पंखा सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की मरम्मत एवं खरीदारी की जाएगी। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीईओ को दिशा निर्देश जारी करते हुए आवश्यक क्रियान्वयन का निर्देश दिया है। जारी निर्देश में कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति आदेश के आलोक में जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बल्ब, ट्यूब लाइट, पंखा सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की मरम्मत एवं आवश्यकता अनुसार नए उप...