रुद्रपुर, जुलाई 1 -- रुद्रपुर। जिले के परिषदीय व राजकीय स्कूलों में मंगलवार को छात्रों की उपस्थिति औसतन 38 प्रतिशत रही है। शिक्षा विभाग के एसएमएस पोर्टल पर प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कुल 98,996 नामांकित विद्यार्थियों में से केवल 37,331 ही विद्यालय पहुंचे। ब्लॉकवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक उपस्थिति 46 प्रतिशत के साथ रुद्रपुर और सबसे कम काशीपुर में 13,726 नामांकित विद्यार्थियों में से 3,997 (29 प्रतिशत) छात्र स्कूल पहुंचे। बाजपुर में 16,876 नामांकित विद्यार्थियों में से 6,120 (36 प्रतिशत) स्कूल पहुंचे। गदरपुर में 10,780 नामांकन में से 3,806 (35 प्रतिशत), जसपुर में 14,124 में से 4,913 (35 प्रतिशत), खटीमा में 8,766 में से 3,834 (44 प्रतिशत), रुद्रपुर में 23,608 में से 10,803 (46 प्रतिशत) और सितारगंज में 11,116 में से 3,858 (35 प्रतिश...