सीतामढ़ी, मार्च 11 -- सीतामढ़ी। जिले के प्रारंभिक व संस्कृत विद्यालयों व मदरसो में सोमवार को बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई। प्रथम दिन कक्षा एक व दो के बच्चों का मौखिक परीक्षा हुई। प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा ली गई। केवल तीन से आठ तक के छात्रों के लिए सैद्धांतिक परीक्षा हो रही है। नगर निगम क्षेत्र के मिडिल स्कूल चकमहिला में हेडमास्टर रमेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित मौखिक मूल्यांकन परीक्षा में कक्षा एक व दो के कुल नामांकित 89 बच्चों में 60 बच्चे उपस्थित हुए। इसी तरह गुरुकल आर्य समाज आवासीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बैरगनिया के प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि वर्ग एक में 104 में 94 तथा वर्ग दो में 91 में 80 बच्चों ने क्रमश गणित मौखिक तथा अंग्रेजी मौखिक परीक्षा में उपस्...