बदायूं, मई 17 -- राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले भर में जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला मलेरिया विभाग और सहयोगी संस्था के द्वारा स्कूलों में जन जागरूकता कार्यशाला की गई तो वहीं शहर की गलियों में पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया है। शुक्रवार 16 मई को जिले में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग ने मिलकर डेंगू दिवस को मनाया है। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी योगेश कुमार सारस्वत द्वारा दिए गए निर्देशों पर फैमिली हेल्थ इंडिया की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। फैमली हेल्थ इंडिया के जिला समन्वयक अनिरुद्ध सिंह,ब्लॉक कॉर्डिनेटर जितेंद्र कुमार एवं परमवीर सिंह व मलेरिया निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, तनवीर सिंह, सनी कुमार, जीशान अंसारी द्वारा ब्लॉक दातागंज के ग्राम सराय पिपरिय...