सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- ककरहवा। बीईओ रामू प्रसाद ने बुधवार को बर्डपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल बनाए रखने एवं समय से शिक्षक व कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित रहने, नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थित सुनिश्चित कराने, शौचालय को हमेशा स्वच्छ रखने, सप्ताह में एक दिन अभिभावकों के साथ विद्यालय में बैठक करने,बच्चों में पठन पाठन के साथ खेल कूद का माहौल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय ककरहवा,भगवनिया, बरगदवा चार,फुलवारियां कंपोजिट विद्यालय नंदनगर, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैसहवा की जांच की गई। इस दौरान शिक्षक उपस्थित रजिस्टर, शिक्षक अविभावक रजिस्टर, एमडीएम रजिस्टर, भोजन की गुणवत्ता,रसोइयों का प्रति दिन ड्रेस आना, विद्यालय एवं शौचालय की साफ-सफाई आदि देखा। साथ ही जर...