जमशेदपुर, फरवरी 25 -- स्कूलों में न्यायिक साक्षरता की आवश्यकता है। इसके लिए सभी स्कूलों में कक्षा होनी चाहिए। यह बात डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टूपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के तत्वावधान में वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर में कही गई। कार्यक्रम के दौरान राज्य के अन्य 72 स्कूलों के साथ वर्चुअल माध्यम से न्यायिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन भी किया गया। शिविर के माध्यम से स्कूली बच्चों को विधिक जागरूकता की महत्ता के बारे में बताया गया। साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम, बाल उत्पीड़न और पोस्को एक्ट जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के न्यायिक पदाधिकारी आरएस पांडेय उपस्थित थे। अन्य विशिष्ट लोगों में लीगल डिफेंस काउंसिल के ...