बुलंदशहर, जुलाई 3 -- । माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्रों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति में सर्वर दिक्क्त कर रहा है। नगर क्षेत्र के कुछ स्कूलों में तो उपस्थिति में सुधार है मगर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पोर्टल पर उपस्थिति लगाने में शिक्षकों को दिक्क्त है। सर्वर की समस्या अत्याधिक खराब होने के कारण बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन नहीं हो रही है। डीआईओएस ने तत्काल स्कूलों के प्रधानाचार्यों को उपस्थिति लगाने के आदेश दिए हैं। शासन ने एक जुलाई से माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी राजकीय माध्यमिक व एडेड के शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति एक जुलाई से ऑनलाइन लगाने के आदेश दिए थे। जिले में पहले ही दिन यह व्यवस्था धड़ाम हो गई। प्रधानाचार्यों की मानें तो जिस एप से छात्रों की उपस्थिति लगाई जा रही है उसमें सर्वर की दिक्क्त है और कहीं स्कूल...