मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- परिषदीय स्कूलों सहित बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनों को लेकर मंगलवार को विकास भवन में डीएम ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली। इस दौरान मिशन प्रेरणा फेस-2, निपुण भारत, बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किए जाने तथा मध्याह्न भोजन योजना पर भी विस्तार से चर्चा की बाद निर्णय हुए। बैठक में डीएम उमेश कुमार ने निर्देश दिए गए कि हमारी प्राथमिकता अधिकतम बच्चों को विद्यालय में प्रवेशित कराना और 90 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराना है। सभी बच्चों के पास जूते, मौजे, स्वेटर और निशुल्क पाठ्य पुस्तक होना अनिवार्य है, सभी बच्चे विद्यालय में नियमित रूप से यूनिफॉर्म पहनकर ही आएं। बीएसए को निर्देश दिए कि बच्चो...