बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- बेसिक स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता व अन्य कार्यों को देखने के लिए शासन द्वारा राज्य स्तरीय टीमों को लगाया गया है। जिले में भी दो सदस्यीय टीम पहुंची और उन्होंने डीएम रोड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डायट के पीएमश्री विद्यालय को भी टीम ने देखा। इसके अलावा बेटियों को दी जा रहीं सभी सुविधाओं के बारे में टीम ने अधिकारियों से जानकारी ली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में राज्य स्तरीय टीमें लगाकर निरीक्षण कराया जा रहा है। जिले में भी स्कूलों में निरीक्षण के लिए शासन ने निर्मााण यूनिट प्रभारी श्याम किशोर तिवारी व एडी बेसिक मेरठ दिने...