जहानाबाद, सितम्बर 12 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में 19 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकार डॉ शशिकांत कुमार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को यूनिसेफ के बीएमसी करुण मिश्रा एवं मनोज कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के के अवसर पर एक से 19 वर्ष के छात्रों को एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाया जाएगा। इस दवा से बच्चों को विभिन्न प्रकार की रोगों से मुक्ति मिलेगी। इस दवा के सेवन से बच्चों में विकास तो होगी ही साथ ही पढ़ाई में म...