अमरोहा, अप्रैल 15 -- सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने विकास भवन में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। निपुण अभियान और कायाकल्प के तहत स्कूलों में कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। सभी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि जिन स्कूलों में नामांकन बेहद कम है, उनमें अभियान चलाकर संख्या बढ़ाई जाए। नामांकन नहीं बढ़ाने का कारण क्या है, इसका कारण भी तलाशा जाए। सभी स्कूलों को निपुण किया जाए। कायाकल्प के तहत स्कूलों में जो कार्य कराए जाने हैं, उन्हें जल्द पूरा कराया जाए। स्कूल परिसर की सफाई से लेकर पेयजल, टॉयलेट आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त हों। शिक्षा के स्तर में सुधार किया जाए। इस दौरान बीएसए डा.मोनिका समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...