फरीदाबाद, जुलाई 23 -- नूंह। नूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में 13 मॉडल संस्कृति स्कूलों के प्रिंसिपलों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें स्कूलों की शैक्षणिक स्थिति और परीक्षा परिणाम की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने शिक्षा स्तर सुधारने और अधिक नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मॉडल स्कूलों को बेहतर बनाने की जरूरत: उपायुक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का स्तर काफी अच्छा है, लेकिन इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है। प्रयास किए जाएं कि इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़े और अभिभावकों को यह विश्वास दिलाया जाए कि यहां बच्चों को निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जाती है। उन्होंने स्कूलों के शैक्षणिक प्रदर्शन, विद्यार्थियों के पंजीकरण, बोर्ड परीक्षा...