सिमडेगा, मई 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की समीक्षा की गई। मौके पर डीसी ने आवेदनो की जांच करते हुए विभिन्न जाति वर्ग के अनुसार नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि जिन प्रखंडो में अल्पसंख्यक वर्ग से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। वहां अल्पसंख्यक वर्ग के लिए निर्धारित सीट एसटी वर्ग को दी जाएगी। मौके पर डीसी ने अन्य कई दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, डीईओ मिथिलेश केरकेटटा, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, समी आलम, शफीक खान सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...